NAFLD एक ऐसी स्थिति है जिसमें लिवर में अतिरिक्त चर्बी जमा हो जाती है। हैरान करा देने वाली बात यह है कि इस बीमारी के बारे में मरीज को भी पता नहीं चल पाता। यह रोग चुपचाप शुरू होता है और शुरू में दो दशक तक मरीज में किसी भी तरह के लक्षण न दिखने से बीमारी बढ़ जाती है। शरीर में अधिक बसा यानि फैट लिवर की कोशिकाओं (liver cells) को परेशान कर सकता है। इस सिचुएशन में लिवर (सिरोसिस) पर निशान पड़ सकते हैं जो बाद में लिवर कैंसर का रूप ले सकता है। एनएएफएलडी के अधिक गंभीर होने पर उपचार कठिन हो जाता है।
#SugarLevel #FattyLiverSymptoms